सफ़ेद बर्फ से ढके आइस लैंड में बर्ड पैलेस नाम का एक जगह था, जहाँ नीली और पीली नाम की दो छोटी चिड़िया रहती थीं। नीली बड़ी बहन थी और पीली छोटी।
दोनों चिड़िया काफी समझदार और होशियार थीं। एक दिन पीली ने नीली से कहा “
बहन कुछ
एडवेंचर
करने चलें?
” यह सुनकर नीली ने बड़े उत्साह से कहा “
हाँ, हम घने जंगल से होते हुए समुन्द्र किनारे जायेंगे
।”
आँखों में
रोमांच
की चमक लिए नीली और पीली ने उड़ान भरी और कुछ ही घंटों में घने जंगल में पहुँच गयीं। जंगल में उन्हें कछुआ, खूबसूरत तितलियाँ, हिरण, शेर से मुलाक़ात हुई।
इसके बाद वो आगे बढ़ीं और एक बड़े से घने पेड़ पर बैठ कर आराम करने लगीं। आराम करते वक़्त उसी पेड़ के नीचे उन्हें एक आदमी बहुत मायूस बैठा दिखा, और धीरे-धीरे वह बड़बड़ा रहा था “
ऐ काश
।” जिसे देख कर नीली और पीली ने उसकी परेशानी जाननी चाही। इसके लिए वो उसके थोड़ा करीब गयीं।
फिर वो आदमी खुद से ही बातें करते हुए बोला “
ऐ काश वो सारा खज़ाना मेरा हो जाता, इतनी मेहनत से ख़ज़ाना खोजा मैंने और ले गए वो समुंद्री लुटेरे
।”
अब नीली और पीली को सारी बातें समझ आ गयीं, नीली ने पीली से कहा “
यह आदमी एक treasure hunter हैं यानि इसका काम खोये हुए खज़ाना खोजने का है, और जब इसने खज़ाना खोज लिया तब लुटेरों ने इससे लूट लिया, इस वजह से यह मायूस बैठा है।
“
पीली बोली “हमें इसकी मदद करनी चाहिए बहन”, नीली ने कहा “हाँ, हम इसकी मदद करेंगे।”
यह कहकर उन्होंने आगे समुन्द्र का सफर शुरू किया। जब वो समुन्द्र के किनारे पहुंची, तब समुन्द्र में उन्हें एक छोटा सा नांव दिखा। लेकिन जब वो उसके नज़दीक गयीं तो, देखा कि वह एक विशाल शिप था। यह शिप उन्हीं समुंद्री डाकुओं का था।
: डाकुओं के सरदार यानि कप्तान को नीली ने उसके हैट से पहचान लिया, जो अपने आदमियों को हुक्म दे रहा था, जल्दी करो कहीं कोई हमें देख न ले। और उसके आदमी सोने के ज़ेवर और सिक्कों से भरी बोरी को उठाये हुए शिप के नीचे ले जा रहे थे।
सरदार के राइट हैंड यानी ख़ास आदमी ने कहा “
सरदार खज़ाना तो हम ले आये पर उस आदमी को ज़िंदा छोड़ कर हमने सही नहीं किया
“, सरदार बोला “
क्या तुम्हें नहीं पता कि हम सिर्फ खज़ाना लूटते हैं, किसी की जान नहीं लेते
।” इससे पता चलता है कि सरदार में कुछ अच्छाई भी थी, पर उसका ख़ास आदमी सही नहीं था।
Note
: यह कहानी पूरी तरह से काल्पनिक है, इसका असल दुनियां से कोई नाता नहीं है। यह स्टोरी सिर्फ मनोरंजन के लिए बनायीं गयी है।
पीली ने झट से एक सोने का सिक्का अपने चोंच ने उठा लिया और दोनों वापस जंगल में उस भले आदमी के पास आ गयीं। निडर पीली उस आदमी के पास गयी और उसके सामने सोने का सिक्का रखते हुए समुन्द्र की तरफ इशारा किया।
उन नन्हीं चिड़ियों के हिम्मत को देखकर उस आदमी में भी हिम्मत आ गयी और उसने कहा “जब इतनी छोटी चिड़िया हिम्मत कर एक सोने का सिक्का डाकुओं से लेकर आ सकती है तब मैं अपना खज़ाना उनसे वापस क्यों नहीं छीन सकता।”
ये भी पढ़ें –
चुड़ैल का महल और ख़ज़ाने की एडवेंचर कहानी
यह कहकर नीली, पीली और Treasure Hunter तीनो साथ में समुन्द्र के किनारे आ गए। यहाँ उन्हें एक छोटी सी नाव दिखी, जिसमें वो आदमी बैठ कर समुंद्री लुटेरों के शिप के तरफ जाने लगा। इधर नीली और पीली ने डाकुओं के शिप के इंजन में जाकर कुछ खराबी कर दी, जिसके वजह से शिप वहीँ रुक गयी।
– अब धीरे-धीरे Hunter वहां पहुँच गया, जहाँ उसने देखा कि सरदार के दोस्त ने सरदार को बंदी बनाकर कैद कर लिया है और सारे ख़ज़ाने पर कब्ज़ा कर लिया है।
नीली और पीली ने शिप पर तहलका मचा कर सबको अपने तरफ आकर्षित कर लिया तभी Treasure Hunter चुपके से सरदार के जेल तक जा पहुंचा और सरदार को कैद से छुटकारा दिला दिया।
यह देख सरदार बोला “
मैंने तुम्हारे ख़ज़ाने को लूटा फिर भी तुमने मेरी मदद क्यों की
।” Hunter ने कहा “
तुम भले इंसान हो, इसलिए मैंने तुम्हारी मदद की
“, सरदार अब एक भला इंसान बन चूका था और उसने भी Hunter को उसके ख़ज़ाने को दिलाने की क़सम खायी।
जैसे ही सरदार के बदमाश साथी ने हंटर को देखा, उसने हंटर पर हमला किया। नीली, पीली और सरदार के मदद से Hunter ने उस बदमाश को उसी शिप पर कैद कर सरदार के साथ शहर भेज दिया।
मेरे प्यारे दोस्तों! My Story World नाम से यूट्यूब चैनल मैंने लांच किया है, जहाँ अब आप मज़ेदार कहानियां एनीमेशन के साथ देख भी सकते हैं।
तो इस नीचे लिंक से हमारे YouTube चैनल पे जाकर जल्दी से
सब्सक्राइब
कर लीजिये।
नीली और पीली की एडवेंचर स्टोरी
Hunter को उसका खज़ाना वापस मिल गया, सब लोग बहुत खुश हुए। इसके बाद Hunter ने नीली और पीली से कहा “क्या तुम दोनों मेरे साथ अगले ख़ज़ाने की खोज में चलना चाहोगी। नीली और पीली ने एक बार फिर आँखों में रोमांच के चमक के साथ सर हिला कर हामी भरी।
इस स्टोरी का मोरल यही है कि हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए। जिस तरह से नन्हीं चिड़ियों ने हिम्मत करके लूटेरों का सामना किया, उनसे प्रेरित होकर Hunter ने भी हिम्मत की और कामयाब हुआ। हमें भी कोशिश करते रहना चाहिए। इसके साथ ही हमें अच्छे दोस्त की पहचान करनी चाहिए, बुरे लोगों के साथ नहीं रहना चाहिए वरना वो कभी भी हमें धोखा दे सकते हैं।